भोपाल। केंद्र और राज्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस करेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली इस बैठक में यात्रा की तैयारी की जानकारी ली जाएगी, साथ ही कानून व्यवस्था से जुड़े विषयों पर भी बात होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर राज्य स्तरीय निगरानी समिति मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित की जा चुकी है। सभी संबंधित विभागों को उनकी जिम्मेदारियां के बारे में बता दिया गया है।
बैठक में इसकी जानकारी ली जाएगी। इसके बाद सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। इसमें सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी।