भांडेर। भांडेर थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह के पास एक कच्चे खपरैल युक्त घर में सोमवार की रात नौ बजे पड़ोस में रहने वाले दो युवकों ने आग लगा दी। जिसके चलते उसमें रखा गृहस्थी का पूरा सामान जल गया। जिन युवकों ने आगजनी की इस घटना को अंजाम दिया उनके नाम रवि कुशवाहा और धर्मेंद्र कुशवाहा बताए गए हैं। पुलिस उक्त आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को दो गार्ड की सुरक्षा भी मुहैया करा दी है।
इस घटना को लेकर फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसके माता-पिता दोनों ही क्रशर पर काम करते हैं। उन्हें रात्रि में नौ बजे क्रशर पर छोड़कर जब वापस घर लौटा तो देखा कि पड़ोस में रहने वाले रवि और धर्मेंद्र उसके कच्चे घर की खपरैल में आग लगा रहे थे। ऐसा करते देख जब चिल्लाया तो दोनों ईदगाह तरफ भाग गए। इसके बाद भाई सलीम को मदद के लिए बुलाया। इस बीच जलते घर में सलमान की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर सुरक्षित बाहर निकल आई। इसके बाद आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन इसी बीच किसी ने फायरब्रिगेड को सूचना कर दी। जो कुछ देर बाद मौके पर पहुंच गई। जब तक आग बुझती, तब तक सब कुछ जलकर नष्ट हो चुका था।
घटना का कारण महिला से अभद्रता
बताया गया कि रवि और धर्मेंद्र द्वारा फरियादी की बहन के साथ छेड़छाड़ की गई थी। फरियादी ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद शहनाज ने भांडेर थाने पहुंचकर उक्त आरोपित भाईयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद आरोपितों ने फरियादी के भाई के साथ भी मारपीट की और फिर यहां से सलमान के घर पहुंचकर उसे आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने मुहैया की सुरक्षा
इस मामले में फरियादी सलमान के भाई सलीम ने बताया कि दोनों भाईयों की गुंडागर्दी काफी समय से इस क्षेत्र में है। पहले भी एक मुस्लिम परिवार से इन्होंने मारपीट की। हालांकि घटना के बाद भांडेर टीआई मोनिका मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई है।