छतरपुर । छतरपुर में मानव तस्करी का मामला सामने आया है। यहां झारखंड से एक युवती को मजदूरी करने के बहाने लगाया गया। इसके बाद उसे दो जगह बेच दिया और शादी भी कराई। ऐसे में पीड़ित युवती किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटकर सिविल लाइन थाने में पहुंची तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष आरोपित शामिल हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार 12 दिसंबर 2023 को झारखंड निवासी एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे झारखंड से काम दिलाने का झांसा देकर परिचित महिला उसे छतरपुर लेकर आई थी। छतरपुर में उस महिला ने पीड़ित युवती को सबसे पहले एक महिला व एक पुरुष को बेच दिया था। उनके द्वारा पीड़ित युवती को फिर से बेचा गया और उसकी जबरन शादी करा दी गई। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआइजी ललित शाक्यवार और एसपी अमित सांघी ने बारीकी से विवेचना कराई तो घटना में संलिप्त दो पुरुष आरोपित मोनू खान नौगांव, विजय यादव छतरपुर और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वह मानव तस्करी का यह काम कब से कर रहे हैं और कितनी लड़कियों की इस तरह खरीद-फरोख्त की है। मामले में जांच पड़ताल करने में थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू सहित अन्य पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा।