इंदौर। अगले सप्ताह से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय वर्ष की पूरक परीक्षा करवाने जा रहा है। मगर परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या कम कर दी। 95 कालेजों को परीक्षा केंद्र बना दिया है। जहां क्षमता से अधिक विद्यार्थियों बिठाए जाएंगे।
20 दिनों में मूल्यांकन करना है पूरा
19 दिसंबर से बीए, बीकाम, बीएससी, बीएसडब्ल्यू, बीजेएमसी सहित स्नातक पाठ्यक्रम के दूसरे वर्ष की परीक्षा शुरू होगी, जिसमें 15 हजार विद्यार्थी बैठेंगे। बीकाम-बीए के लिए 40-40 और बीएससी के लिए 15 केंद्र है। अधिकारियों के मुताबिक इस बार केंद्रों की संख्या कम की है, क्योंकि बाकी कालेजों में कक्षाएं और अन्य पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा के लिए केंद्र है।
20 दिनों में मूल्यांकन कार्य पूरा करना है। वे बताते है कि 30 जनवरी तक रिजल्ट जारी किया जाएगा, क्योंकि इसके बाद स्नातक अंतिम वर्ष के लिए विद्यार्थियों से आवेदन भरवाए जाएंगे, क्योंकि मार्च में परीक्षा करवाई जाएगी।