ग्वालियर। सबलगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर बुधवार यानी आज हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में सुनवाई होगी। संभव है कि इस सुनवाई में पुलिस खोई हुई उसे युवती को खोज कर कोर्ट के सामने पेश करें जिसके लिए यह याचिका लगाई गई है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सबलगढ़ के संबंधित थाना प्रभारी को इस मामले में बहुत बुरी तरह से लताड़ा था उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि आगामी सुनवाई यानी कि आज हर हालत में उसे युवती को कोर्ट में पेश करना ही होगा।
पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद
यहां आपको बता दें कि यह मामला सबलगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाया गया है। उसकी याचिका में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसकी बेटी बीते कुछ महीने पहले अपने पति के साथ घर आई हुई थी। दूसरे दिन किसी बात के चलते पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर यानी इस मामले में गायब हुई युवती को लेकर अपने घर चला गया ।
आज होगी सुनवाई
यहां चौंका देने वाली बात यह सामने आती है कि वह व्यक्ति अपने घर पहुंचने के बाद याचिकाकर्ता को फोन पर सूचित करता है कि उसकी बेटी कहीं गायब हो गई है, जिसकी सूचना उसे व्यक्ति ने सबलगढ़ संबंधित थाने में भी दी है। याचिका में पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी आखिरी बार अपने पति के साथ गई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर काफी विवाद हुआ था तो संभव है कि उनकी बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना हो गई हो। न्यायालय के सामने लगाई गई उनकी गुहार पर आज सुनवाई होगी ।