ग्वालियर (नप्र)। संधारण कार्य को लेकर नौ फीडर पर गुरुवार को बिजली गुल रहेगी। इससे करीब एक लाख की आबादी प्रभावित होगी। अवाडपुरा फीडर पर सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे पानी की टंकी, पिछोरियों की पहाडिया, भूरी माता का क्षेत्र, केशव मंदिर, पीली कोठी सहित अन्य क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11केवी चंद्रनगर फीडर पर सुबह छह से सुबह नौ बजे तक बिजली गुल रहेगी।
इससे चंद्रनगर, ठाकुर मोहल्ला, गुर्जर मोहल्ला, शंकर का खेत, नागदेव की बागिया, मुक्तिधाम मार्ग प्रभावित रहेंगे। काली माता मंदिर, मंगलेश्वर, एसबीआइ तानसेन फीडर पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे आऊ खाना, घासमंडी धर्मशाला, किला गेट, छोटा बाजार, लखेरा गली, सराफा बाजार, श्रीकृष्ण स्कूल, मंगलेश्वर रोड, काशी नरेश की गली, भारद्वाज का बाड़ा, सुनारन गली, तानसेन नगर, न्यू साकेत नगर, अशोक बिहार कालोनी, तानसेन रोड, बरैया काम्पलेक्स, एसबीआइ चौराहा क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। तानसेन नगर फीडर पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे लाइन नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 हजीरा कुटीयाना मोहल्ला, चार शहर का नाका क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। 11 केवी पारस विहार, एसकेवी फीडर पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे फोक्स वेगन, देवनगर, बजरंग नगर, न्यू पारस बिहार कालोनी, झांसी रोड, वन विभाग आवास, सखिया विलास, शुभम काम्पलेक्स, भारत टाकीज रोड, रामबाग कालोनी, खल्लासीपुरा, नौगजा रोड, खटीक मोहल्ला प्रभावित रहेंगे। सिल्वर स्टेट फीडर पर सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी।
सदर बाजार मुरार से हटाए ठेले
नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों में सड़क किनारे खड़े होने वाले अवैध हाकर्स और अस्थायी अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मुरार के व्यस्त सदर बाजार में लगातार अभियान चलाकर ठेले वालों को हाकर्स जोन में भेजा जा रहा है। बुधवार को भी मदाखलत अमले ने अभियान चलाकर ठेलों को व्यवस्थित रूप से लगवाया और हिदायत दी कि सभी ठेले हाकर्स जोन में ही लगाएं। यदि सदर बाजार में ठेले लगाए जाएंगे, तो जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।