भोपाल। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट सामने आने के बाद अब सभी जिला अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच होने लगेगी। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान ने सभी जिलों के सीएमएचओ को पत्र लिखकर जांच शुरू करने के लिए कहा है।
एक सप्ताह में टेक्नीशियन और जांच किट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया के प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में जांच के लिए मशीनें तो उपलब्ध हैं, पर कोरोना के मामले कम होने की वजह से इसके लिए कर्मचारी और किट की व्यवस्था नहीं की गई थी।
अब नए वैरिएंट के फैलने की आशंका के चलते सभी जिला अस्पतालों में जांच की सुविधा शुरू करने के लिए कहा गया है, जिससे रिपोर्ट जल्दी मिल सके।
पांच मेडिकल कालेजों में जांच किट ही नहीं
सरकार जिला अस्पतालों में कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है। उधर, चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले पांच मेडिकल कालेजों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए किट ही उपलब्ध नहीं है।
इसमें भोपाल, विदिशा, रतलाम, शहडोल और शिवपुरी का सरकारी मेडिकल कालेज शामिल है। बता दें कि अभी 21 अस्पतालों में 23 हजार 490 सैंपल हर दिन जांच करने की क्षमता है।