इंदौर। हम कई करीबियों को उनके खास दिनों पर उपहार देते ही हैं। ऐसे में उपहार हम सामने वाले की पसंद को ध्यान में रख कर ही देते हैं। हम वास्तु को ध्यान में रखकर अगर करीबियों को उपहार देते हैं तो हमारे संबंध और मजबूत होते हैं। उपहार देते समय यह ध्यान रखें कि अचार हम किसी को भी न दें। यह अपने करीबियों को देना अशुभ माना गया है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने विस्तार से बताया कि अचार उपहार में देना चाहिए या नहीं।
क्या किसी को अचार गिफ्ट करना चाहिए?
हम हर किसी के घर की रसोई में अचार जरूर ही देखते हैं। अचार को घर में रखने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इसको उपहार में देना बहुत ही अशुभ माना जाता है। लोगों का मानना है कि अचार की प्रकृति खट्टी होती है। ऐसे में यह हम जिसको भी उपहार स्वरूप देते हैं, उससे हमारे रिश्तों में खटास आ सकते हैं। ऐसे में अचार को उपहार स्वरूप देने से बचना चाहिए।
अचार किसी को भी क्यों नहीं करना चाहिए गिफ्ट
आम का, नींबू का, आंवलें का, मिर्च का आदि अचार में सरसों का उपयोग होता है। सरसों के तेल की धार्मिक मान्यता है। यह शनिदेव को चढ़ाया जाता है। ऐसे में जब आप अचार को उपहार के रूप में देते हैं तो यह आपकी कुंडली में शनि को कमजोर कर देता है। यह आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है। शनि कुंडली में कमजोर हो जाए तो आपका जीवन कई तरह के संकटों से घिर जाता है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’