नई दिल्ली। पूरे देश में क्रिसमस का उल्लास है। इस बीच, यह जान लेना जरूरी है कि क्रिसमस के मौके पर बैंक कितने दिन बंद रहेंगे? यहां जानिए किस शहर में किस दिन बंद रहेंगे बैंक?
भारतीय रिजर्व बैंक की बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर देश भर में बैंक बंद हैं। कुछ राज्यों में क्रिसमस का जश्न 27 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसके कारण उन शहरों में बैंकों में अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी।
इन राज्यों में 3 दिन बंद रहेंगे बैंक
नागालैंड में 26 और 27 दिसंबर (सोमवार और मंगलवार) को भी क्रिसमस मनाया जाएगा। यहां बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। मिजोरम की राजधानी आइजोल और मेघालय की राजधानी शिलांग में भी तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। अन्य शहरों में बैंक सिर्फ 25 दिसंबर को बंद रहेंगे। दिसंबर महीने में शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 18 आधिकारिक बैंक छुट्टियां हैं।
बैंक बंद, लेकिन ऑनलाइन सेवा चालू रहेंगे
- निजी या सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बंद होने के दौरान भी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं देशभर में चालू रहेंगी।
- एटीएम सेवा चालू रहेगी। एटीएम ठीक से काम करते रहें, इसलिए बैंकों ने उपाय किए हैं।