कोलकाता। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल का विवाद थमता नजर नहीं आ रही है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने अब पश्चिम बंगाल में संवैधानिक पद पर बैठे धनखड़ का मजाक उड़ाया है। साथ ही कहा है कि वे ऐसा करते रहेंगे।
पश्चिम बंगाल के सेरामपुर में कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह एक तरह का आर्ट है। और यदि जरूरत हुई तो वे हजार बार ऐसा करेंगे।
मैं मिमिक्री करता रहूंगा। यह एक कला है। अगर जरूरत पड़ी तो मैं इसे एक हजार बार करूंगा। मेरे पास अपने विचार व्यक्त करने के सभी मौलिक अधिकार हैं। आप मुझे जेल में डाल सकते हैं। मैं पीछे नहीं हटूंगा। – कल्याण बनर्जी
मिमिक्री विवाद पर संसद में हुआ हंगामा, राहुल गांधी भी थे निशाने पर
इस मुद्दे पर पिछले हफ्ते संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा। हंगामा करने पर करीब 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर लिया गया, वहीं भाजपा ने उपराष्ट्रपति का अपमान करने के आरोप में देशभर में प्रदर्शन किया।
विवाद की जद में राहुल गांधी भी आए, क्योंकि जब कल्याण बनर्जी संसद परिसर में उपराष्ट्रपति की मजाकिया लिहाज में नकल उतार रहे थे, तब राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे।
जाति और किसानों के अपमान तक पहुंच गया मामला
विपक्ष के इस बर्ताव से दुखी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया दी तो विवाद जाति और किसानों के अपमान तक पहुंच गया।
जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में सभापति की कुर्सी से कहा, भारत के उपराष्ट्रपति के रूप में विपक्षी सदस्यों ने उनके पद का अपमान किया है। धनखड़ ने यह भी दावा किया कि यह एक जाट, उनकी जाति और किसान परिवार से आने वाले व्यक्ति के रूप में उनकी पृष्ठभूमि का अपमान है।