नई दिल्ली। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बना रहा है और प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की जा चुकी है। देश की तमाम गणमान्य हस्तियों को इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए न्योता भेजा जा रहा है। वाम पंथी दल सीपीआई (एम) के नेताओं को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है, लेकिन पार्टी नेता बृंदा करात ने कहा है कि उनकी पार्टी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी।
समाचार एजेंसी ANI से चर्चा करते हुए बृंदा करात ने कहा, ‘हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होगी। हम धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करते हैं, लेकिन वे (भाजपा) एक धार्मिक कार्यक्रम को राजनीति से जोड़ रहे हैं। यह है एक धार्मिक कार्यक्रम का राजनीतिकरण। यह सही नहीं है।’
22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। समाज के हर क्षेत्र से हस्तियों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे।
ट्रस्ट ने सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है।