सीधी । मुंबई-हावड़ा मेल के थर्ड एससी कोच में शुक्रवार को गर्भवती महिला निकहत परवीन को प्रसव पीड़ा उठने के बाद उसका प्रसव भोपाल में कार्यरत रेडियोलॉजिस्ट डॉ. शैलेश लुनावत ने मैहर स्टेशन के पूर्व कराया। निकहत परवीन 36 सप्ताह की गर्भवती थीं, जो पारसनाथ स्टेशन से यात्रा कर रही थीं।
एसी 3 में बेटी को जन्म दिया
एसी 3 में साइड लोअर 23 नंबर बर्थ पर उन्होंने बेटी को जन्म दिया। ट्रेन के मैहर स्टेशन पहुंचने के बाद डॉ लूनावत ने मां और बच्चे को मैहर एचपीएल में भर्ती कराया। घटना की विडंबना यह थी कि एसी 3 बोगी के टीसी का रवैया असहयोगात्मक और अमानवीय था।
भोपाल से शिखरजी झारखंड तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे डॉक्टर
डॉक्टर शैलेश लुनावत ने बताया कि भोपाल से शिखरजी झारखंड तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। मैहर के पहले जिस कोच में मैं बैठा था उसी में निकहत परवीन यात्रा कर रही थी। अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा होने लगी। यह देख मुझे रहा नहीं गया और मैं वहां तक पहुंच गया। प्रसव करने के लिए किसी तरह का औजार दवाइयां नहीं थी। ऐसे में नॉर्मल डिलीवरी का प्रयास किया। ईश्वर की ऐसी कृपा थी कि बेटी और मां दोनों कुशल है। मेरी तीर्थ यात्रा सफल हो गई। यह घटना मेरे जीवन के लिए यादगार रहेगा।