इंदौर। ज्योतिष की तरह वास्तु शास्त्र व्यक्ति के जीवन से संबंधित है। वास्तु शास्त्र में सकारात्मक ऊर्जा का महत्व है। यदि घर और कार्यस्थल में पॉजिटिव एनर्जी हो तो खुशी का माहौल रहता है। सकारात्मक ऊर्जा से उन्नति, समृद्धि के साथ सामाजिक प्रतिष्ठा लाती है। इस लेख में हम आपको पांच वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं। जिससे अपनाकर आप साल 2024 में अपना और परिवार का सौभाग्य बढ़ा सकते हैं।
1. घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए सप्ताह में एक बार पानी में नमक मिलाकर पोछा लगाएं। यह उपाय वास्तु दोष को दूर करता है।
2. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के ईशान कोण में कांच की बोतल में नमक रखने से सुख-समृद्धि आती है। धन का प्रवाह भी खुलता है।
3. रसोई घर और बाथरूम के नल से पानी का टपकना अशुभ माना जाता है। इससे आर्थिक नुकसान होने का खतरा रहता है। नए साल में टपकते नल को ठीक करवा लें।
4. वास्तु के अनुसार, घर में टूटा हुआ शीशा और बंद घड़ी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है।
5. तुलसी का पौधा घर की उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं, कोई भी कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’