नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के खूंखार 10 लाख के इनामी आतंकी जावेद अहमद मट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी जावेद ने जम्मू कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि जावेद ने पाकिस्तान में आतंकी बनने की ट्रेनिंग ली है।
दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त, एचजीएस धालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर जावेद मट्टू को आज गिरफ्तार किया है। यह A++ केटेगिरी का आतंकवादी है। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है।
5 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल
उन्होंने बताया कि कब्जे से एक पिस्टल, मैगजीन और चोरी की एक गाड़ी बरामद की गई। पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वह जम्मू-कश्मीर में 5 ग्रेनेड हमलों में भी शामिल था। कई घटनाओं में 5 पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल था। इन घटनाओं में दर्जनों पुलिस कर्मी घायल हुए थे। वह अंतिम जीवित A++ नामित आतंकवादियों में से एक है, जो जम्मू-कश्मीर से है।