हम इंसान अंजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा कई बार हमें तगड़ा ही भुगतना पड़ता है। जिसके बाद पछताने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचता। हाल ही में एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, एक पालतू कुत्ता मालिक के तीन लाख रुपये चबा गया। अंत में जब डॉगी की हालत खराब हुई तो अचानक मालिक को शक हुआ कि उससे एक गलती हो गई है। इस घटना से लोगों को सबक मिलेगा, की घर में कुत्ता रखने पर कभी भी लापरवाही न वर्ते।
लिफाफे में रखा था कैश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां कुत्ते सेसिल के मालिक क्लेटन लॉ ने अपने घर के किचन काउंटर पर 4000 डॉलर कैश से भरा एक लिफाफा रखा था जो उसे ठकेदार को देना था। इधर जैसे ही वो क्लेटन अपने काम में बिजी हुआ सेसिल तुरंत पैसों से भरा वो लिफाफा लेकर वहां से भाग गया। कपल ने बताया कि कुत्ते का नाम सेसिल रखा है।
इस तरह कुत्ते से पैसे लिए वापस
इस बात का पता कपल को काफी देर बाद चला जब उनका कुत्ता एकदम से बीमार हो गया, मालिक ने तुरंत ही डॉक्टर को बुलाया। कुछ समय तक डॉक्टर को भी समझ नहीं आ रहा था, एकदम से उसने कुत्ते को कुछ चबाते हुए देखा तो पता लगा कि उसके पास कुछ नोटों के टुकड़े बिखरे हुए थे। उसी वक्त मालिक का दिमाग घुमा और वह परेशान हो गया कि जो पैसे उसने ठेकेदार को देने के लिए रखे थे उसे सेसिल खा गया।
इस दौरान कपल ने कटे-फटे नोटों को इकट्ठा करना शुरू किया ताकि वह बैंक में जाकर बदला लेंगे। इस बीच उन्होंने पालतू डॉगी सेसिल के मल का इंतजार किया. डॉगी के पॉटी करते ही कपल ने उसमें से नोटों को ढूंढना शुरू किया। कैरी के मुताबिक, उन्होंने डॉगी के मल से धो-धोकर नोटों के टुकड़ों को निकाला। बहुत कम ही ऐसे नोट बचे थे, जो साबुत यानी पूरे थे। खास बात ये रही कि, बैंक वो सारे नोट स्वीकार करने को तैयार हो गया जिसमें सीरियल नंबर अभी भी दिखाई पड़ रहे थे। इस सब में उन्होंने कुल 37400 रुपये का नुकसान झेलना पड़ा।