उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान किया हुआ है । एक ट्रेन में यात्रा कर रहे किसान नेताओं ने इतनी ठंड से परेशान होकर एसी कोच में ही अंगीठी जला दी। इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर रेल मंत्री को भी भेज दिया। रेल मंत्री के आदेश पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मचा और तुरंत डिप्टी सीडीएम, जीआरपी, और आरपीएफ पुलिस बल ने प्लेटफॉर्म नंबर-5 पर ट्रेन रोककर चेकिंग की शुरुआत की।
रेल अधिकारियों के अनुसार, संगम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशाल पाल आर्या और गौरव आर्या टिकैत अपने 100 से अधिक समर्थकों के साथ यात्रा कर रहे थे। ठंड लगने पर किसी ने अंगीठी जला ली, जिसके बाद जांच के दौरान किसान नेताओं को आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दी गई।सीटीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन रेल मंत्री के आदेश पर कार्रवाई की गई और ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ा दिया गया।