केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश! सुरक्षाकर्मियों ने सर्तकता से आरोपी युवक को दबोचा
एक सनसनीखेज घटनाक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की नाकाम कोशिश के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मंत्री निरंजन ज्योति के ड्राइवर चेतराम ने आरोपी के खिलाफ नाकाम प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार को उस वक्त हुई जब साध्वी निरंजन ज्योति दिल्ली से लखनऊ लौट रही थीं। लखनऊ की बंथरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मंत्री के अपहरण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश के आरोप में युवक गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के ड्राइवर ने अपनी शिकायत में दावा किया कि मंगलवार को जब वह मंत्री को लेने के लिए हवाईअड्डे जा रहे थे, तो उन्होंने बंथरा थाना क्षेत्र में न्यू प्रधान ढाबा के पास चाय पीने के लिए कार रोकी। इसी बीच आरोपी युवक वहां पहुंचा और गाड़ी में बैठे गनर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। तभी अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे घेर लिया और कार रोककर युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। निरंजन की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।