ED और केंद्र सरकार के खिलाफ संथाल समाज का प्रदर्शन, बोले- CM हेमंत पर आंच आई तो झारखंड फिर से जल उठेगा
ईडी (ED) और केंद्र सरकार के खिलाफ सोनोत संथाल समाज (Sonot Santhal Samaj) ने धनबाद में बीते शनिवार को पारंपरिक हथियार के साथ विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
“आने वाले दिनों में बंद का आवाहन भी करेंगे”
संथाल समाज ने केंद्र सरकार द्वारा साजिश रच कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करने और ईडी सीबीआई का दुरुपयोग का आरोप लगाया है। सोनोत संताल समाज ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई और राज्य के आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान करेगी तो झारखंड फिर से जल उठेगा। जगह-जगह हम लोग इसका विरोध करेंगे। आने वाले दिनों में बंद का आवाहन भी करेंगे।
बता दें कि ईडी जमीन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 बार समन कर चुकी है। मुख्यमंत्री हेमंत ने पत्र भेजकर प्रवर्तन निदेशालय के समन का जवाब दिया है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर बयान दर्ज कर सकती है। वहीं 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने हेमंत सोरेन से उनके आधिकारिक आवास पर 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। ईडी के अधिकारी सोरेन के आवास पर अपराह्न 1 बजे पहुंचे और रात करीब साढ़े 8 बजे वहां से गए। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण पूरा इलाका किले में तब्दील हो गया।