अयोध्या में सोमवार को राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव यहां अनोखे अंदाज में मनाने की तैयारी छात्र-छात्राओं ने की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) से जुड़े विद्यार्थी राम मंदिर और राम लला की विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे हैं जिसे सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदर्शित किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि अभाविप से जुड़े विद्यार्थी माघ मेला क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के शिविर में विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे हैं जिसकी लंबाई 50 फुट और चौड़ाई 30 फुट है।
उन्होंने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कुल 40 विद्यार्थी रंगोली बनाने के इस कार्य में लगे हुए हैं, जिनमें 30 छात्राएं तथा 10 छात्र हैं। उन्होंने बताया कि यह रंगोली अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और राम लला की है तथा सोमवार को सुबह 11 बजे इसे प्रदर्शित किया जाएगा।
उनका कहना था कि इसे गिनीज बुक में सबसे बड़ी रंगोली के रूप में दर्ज करने के लिए आवेदन किया गया है। मिश्र का दावा है कि श्री राम एवं राम मंदिर की इतनी बड़ी रंगोली सम्पूर्ण विश्व में अभी तक नहीं बनाई गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, अभाविप के कार्यकर्ता माघ मेला क्षेत्र को दिये से जगमग करने के लिए कुल 51,000 दिये बांट रहे हैं। उनके अनुसार माघ मेला क्षेत्र में शिविर में रह रहे परिवारों को ये दिए और बाती दी जा रही है जिससे वे भी रामोत्सव में शामिल हो सकें।