ब्यावरा। अयोध्या में भगवान रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। इसे लेकर ब्यावरा शहर की कर्मचारी कॉलोनी स्थित अभय दाता हनुमान मंदिर में रहवासियों द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया गया। मंदिर के पंडित अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि सदियों के लंबे इंतजार के बाद प्रत्येक भारतवासी के जीवन में ऐसा अद्वितीय क्षण आया जो भावुक कर देने वाला था।
इस पल को उत्सव की तरह मनाने के लिए कर्मचारी कॉलोनी के रहवासियों ने अभयदाता मंदिर से भगवान श्री रामंचद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान राम भक्त भजनों की धुन पर झूमते नजर आए। शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से रेस्ट हाउस, अस्पताल रोड, कर्मचारी कॉलोनी होते हुए पुन: अभयदाता मंदिर पहुंची। इस दौरान यात्रा में शामिल धर्मप्रेमी बंधुओं का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। यात्रा का समापन भगवान श्रीरामचंद्र और हनुमान जी की आरती के साथ हुआ।
रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभयदाता हनुमान जी महाराज को 108 व्यंजनों का भोग लगाया। इसमें अनेकों प्रकार की मिठाई, ड्राय फ्रूट, फल, नमकीन और अन्य कई तरह के व्यंजन शामिल थे। इस अवसर पर मंदिर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार और खास साज-सज्जा की गई थी।
कर्मचारी कॉलोनी के रहवासियों ने पांच दिन तक रामलला प्राण-प्रतिष्ठा उत्सव मनाया। दो दिन तक मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, महिला संगीत और अंखड रामायाण का पाठ और हवन शांति का कार्यक्रम हुआ। 22 जनवरी को सभी भक्तों ने मंदिर परिसर में टीवी पर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा।