सऊदी अरब अपना पहला अल्कोहल स्टोर खोलने की तैयारी कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ये स्टोर सउदी अरब की राजधानी रियाद में खोला जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यह सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। इसे अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए विज़न 2030 नामक व्यापक योजनाओं का एक हिस्सा के तौर पर देखा जा रहा है।
मोबाइल से होगा पंजीकरण
रॉयटर्स के हवाल से बताया गया है कि ग्राहकों को एक मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा, विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड मिलने के बाद उनके लिए एक मासिक कोटा तय किया जाएगा। नया स्टोर रियाद के डिप्लोमैटिक क्वार्टर में होगा। बता दें कि ये वह जगह है जहां दूतावास और राजनयिक रहते हैं।
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि अन्य गैर-मुस्लिम प्रवासियों को स्टोर तक पहुंच मिलेगी या नहीं, और सऊदी अरब में लाखों प्रवासी रहते हैं लेकिन, उनमें से अधिकतर एशिया और मिस्र से आए मुस्लिम कामगार हैं। बहुत कम संख्या में अन्य संप्रदाय के प्रवासी रहते हैं। एक सूत्र ने दावा किया कि स्टोर आने वाले हफ्तों में खुलने की उम्मीद है।