सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला से जूते के बंधवाने पर एसडीएम पर सीएम ने बड़ा एक्शन लिया है। चितंरगी एसडीएम असवान राम को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि- सिंगरौली जिले के चितरंगी में एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है। इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिये हैं। हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है।
बता दें 22 जनवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हुआ जिसमें चितरंगी तहसील के एसडीएम एक महिला लिपिक से अपने जूते के फीते बंधवाते नजर आ रहे हैं। इस मामले में सीएम ने एक्शन लेते हुए हटाने के निर्देश दिए है।