शहडोल : शहडोल में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जैतपुर विधानसभा के भाजपा विधायक पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी की स्कार्पियो गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में भाजपा विधायक बाल बाल बच गए। हालांकि विधायक और उनके गनमैन व स्कार्पियो चालक को हल्की चोट आई हैं। वहीं अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
हादसा बुधवार देर रात बुढार थाना क्षेत्र के NH-43 पर मारुती नंदन पैट्रोल पंप के पास हुआ। जब भाजपा विधायक उमरिया के बांधवगढ़ में एक दिवासीय दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से मुलाकात कर वापस लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी दूसरे वाहन से टकराने के बाद पलट गई। मामले की जानकारी लगने पर बुढार पुलिस मौके पर मौजूद रही। विधायक के साथ सुरक्षा अधिकारी एवं वाहन चालक मौजूद थे, जिसमें सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोटे पहुंची है। बताया जा रहा है कि मारुति नंदन पेट्रोल पंप से एक कार तेल डलवा कर धीमी गति में अचानक रोड पर आई और तभी शहडोल से बुढार की तरफ विधायक का वाहन तेज रफ्तार में आ रहा था, अचानक कार सड़क पर दिख गई, जिससे विधायक के वाहन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के रॉन्ग साइड में वाहन को काट दिया। तेज रफ्तार होने की वजह से स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया।
घटना के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारियों के साथ-साथ राहगीर भी घटना देख वहां पहुंचे और विधायक सहित वाहन में सवार सुरक्षा अधिकारी एवं वाहन चालक को स्कॉर्पियो वाहन के पीछे के दरवाजे से निकाला गया। घटना की जानकारी बुढार पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय जयसवाल मौके पर पहुंचे, थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया है कि हादसे में सुरक्षा अधिकारी को मामूली चोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।