इंदौर: पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने उज्जैन में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा गिराने को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यावव व उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री को उज्जैन में हुई सरदार पटेल की प्रतिमा तोड़ने की घटना पर संज्ञान लेना चाहिए और मामले को शांत कराना चाहिए।
दरअसल, उज्जैन के माकड़ोन क्षेत्र में सरदार पटेल और अंबेडकर प्रतिमा को लेकर दो पक्ष सामने सामने हो गए, जहां पर माकड़ोन मंडी गेट पर खाली पड़ी जमीन पर भीम आर्मी लंबे समय से अंबेडकर प्रतिमा लगाने की मांग कर रही थी, लेकिन उसे स्थान पर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगा दी गई, जिसके बाद एक पक्ष के द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिराया गया, जिसके बाद पत्थर और डंडों से उस प्रतिमा में तोड़फोड़ की गई थी, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
वहीं उज्जैन जिले में हुई इस घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा के उज्जैन चूंकि मुख्यमंत्री का गृह जिला है, ऐसे में वहां इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े करता है और इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री को स्थानीय लोगों से चर्चा कर पूरा मामला शांत करना चाहिए।