भोपाल। खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2023 तमिलनाडु में आयोजित हो रही है। मध्यप्रदेश का जोरदार प्रदर्शन जारी है, मप्र ने बालक व बालिका दोनों वर्गो के फाइनल प्रवेश किया।
बालक वर्ग में मध्यप्रदेश और हरियाणा टीम के मध्य खेले गये रोमांचक सेमीफायनल मैच में दोनो टीम 2-2 गोल कर बराबरी पर रही। मध्यप्रदेश टीम से पहला गोल मो. जमीर और दूसरा गोल मो. कौनेन दाद ने कर टीम को बराबरी पर ला दिया। शूटआउट में मप्र ने 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। शूट ऑउट मैच में मध्यप्रदेश के हर्ष फलसवार, रितेन्द्र प्रताप सिंह, अलमाज खान और अली अहमद ने शानदार गोल किए। प्रतियागिता का फायनल मुकाबल शनिवार को शाम को मध्यप्रदेश और ओडिशा के मध्य खेला जाएगा।
बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और ओडिशा मध्य सेमीफायनल मुकाबला गया। मप्र ने यह मुकाबला बहुत ही आसानी से 3-1 से हराकर जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। मप्र के लिए मुकबले के 19वें मिनिट में भूमिक्षा साहू ने बेहतर खेल प्रदर्शन कर पहला गोल दागा। 23वें मिनिट में सोनिया कुमरे ने दूसरा गोल और 28वें मिनिट में सोनम में तीसरा गोल दागा। उड़ीसा की ओर से 38वें मिनिट में तनुजा एक गोल करने में सफल रही। अब मप्र का फाइनल में मुकाबला हरियाणा होगा। खेलमंत्री विश्वास कैलाश सारंग, अपर प्रमुख सचिव, खेल स्मिता भारद्वाज, संचालक खेल रवि कुमार गुप्ता और सचिव खेल पी.नरहरि ने प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दी है।