मुरैना: मुरैना में मुख्यमंत्री मोहन यादव के दौरे से पहले फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेल को लेकर बच्चों का मामूली विवाद हुआ और नौबत गोलीबारी तक आ पहुंची। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 31 जनवरी को मुरैना आने वाले थे लेकिन अव वे 1 फरवरी को मुरैना आएंगे। यहां पर 2 लाख से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल करेंगे। इसके साथ ही वे चार जिलों के हित ग्राहियों से बात करेंगे।
घटना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना कुम्हेरी गांव की है जहां देर शाम क्रिकेट खेल रहे बच्चों में विवाद हो गया जिसे लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। गोली चलने एवं पत्थर बाजी का वीडियो आया सामने आया है।
वीडियो में सरेआम एक दूसरे पर पत्थर और गोलियां बरसाई जा रही है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद जहां हथियार अभी भी थानों में जमा है तो ऐसे में सवाल उठता है कि फिर यह हथियार कहां से आये, और ऐसे गोलीबाजों पर पुलिस अब कितना बड़ा एक्शन लेगी।