Ayodhya Ram Mandir की दान पेटी में 10 दिनों में मिला 12 करोड़ का चढ़ावा, ऑनलाइन मोड से भी किया जा रहा खूब दान
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर में आए लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। इसके अलावा लोग ऑनलाइन मोड से भी दान कर रहे हैं। आपको बता दें कि 23 जनवरी को जब से राममंदिर आम भक्तों के लिए खुला था। प्रतिदिन मंदिर में जन सैलाब उमड़ रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पहुंचे आठ हजार मेहमानों पहुंचे थे। पहले दिन ही मंदिर को 3.17 करोड़ रुपए का दान मिला था।
जानकारी के लिए बता दें कि नए मंदिर में पहले उत्सव के रूप में 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसमें मां सरस्वती की पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वर्षभर में राममंदिर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।