‘तुम स्पेशल नहीं हो, जो दोबारा जिंदा हो जाओगे’, #PoonamPandey ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस का खास मैसेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो जारी कर कहा कि वह जिंदा है और उनकी मौत नहीं हुई है। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा उसने लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए किया। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पूनम पांडे की खूब आलोचना कर रहे हैं। वहीं झूठी खबर फैलाने के आरोप में उनकी टीम के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है। इसी बीच दिल्ली पुलिस भी सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कंटेंट के जरिए लोगों से अपील करती रहती है। ऐसी ही एक पोस्ट भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें दिल्ली पुलिस ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए लिखा है, तुम स्पेशल नहीं हो, जो दोबारा जिंदा हो जाओगे।
बता दें कि, #PoonamPandey ट्रेंड के बीच दिल्ली पुलिस की एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दिल्ली पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक नियमों को लेकर खास सलाह दी है। पूनम पांडे के मामले को ध्यान में रखकर ये पोस्ट किया है। पुलिस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हां हां, इधर-उधर मत देखो, तुम्हारी ही बात हो रही है।’ पुलिस ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘तुम. हां तुम! तुम अंडरटेकर, मिहिर विरानी या स्पेशल केस नहीं हो! जो दोबारा जिंदा हो जाओगे। इसलिए हमेश हेलमेट, सीट बेल्ट लगाया करो!’
दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘दिल्ली पुलिस ने पूनम पांडे को रोस्ट कर दिया।’ एक अन्य यूजर का कहना है, ‘ये कौन नया मीमर आया है। अरे ये तो दिल्ली पुलिस का पेज है।’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘प्लीज पूनम पांडे के खिलाफ मामला दर्ज करें और कृपया अपना पेज एडमिन बदलें।’ चौथे यूजर का कहना है, ‘ये कौन नया मीमर आया है। अरे ये तो दिल्ली पुलिस का पेज है।’