भोपाल। मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज को 62 से बढ़ाकर 65 करने की मांग उठी थी। इसी बीच ये खबर भी आई थी कि इसे लेकर प्रस्ताव तैयार किया है सरकार इसपर फैसला ले सकती है। लेकिन सारे कयासों पर आज प्रदेश के डिप्टी सीएम ने विराम लगा दिया है।
कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि फिलहाल एमपी में रिटायरमेंट की उम्र नहीं बढ़ेगी। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारी रिटायरमेंट 62 से 65 साल करने की मांग कर रहे है। उनकी इस मांग की अनुशंसा कर्मचारी कल्याण समिति ने भी की है।
लोस चुनाव में वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य
लोकसभा चुनाव के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को भोपाल के लोकसभा क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है इसे लेकर शुक्ला ने कहा कि पार्टी सिस्टम के अनुसार योजना बनाकर काम करेंगे। मंडल, जिला और शक्ति केंद्रों में जल्द से जल्द काम हो इसको लेकर हम काम कर रहे हैं। लोकसभा में बीजेपी का 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य है। इस दौरान शुक्ल ने उत्तराखंड में UCC की तैयारी पर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार में अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद करने झाबुआ आ रहे पीएम मोदी के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि आदिवासी वर्ग को साधने के लिए सम्मेलन की जरूरत नहीं क्योंकि सरकार कई जन हितैषी योजनाएं चला रही है। पीएम मोदी आदिवासियों से मुखातिब होने आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जानते हैं कि चुनाव लड़ेंगे तो हार जाएंगे इसलिए चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।