इंदौर। पश्चिम रेलवे के रतलाम-इंदौर-महू-सनावद-खंडवा ब्राडगेज लाइन प्रोजेक्ट में 71 किमी का हिस्सा आज भी मीटरगेज ही है। इस हिस्से महू-सनावद के लिए पिछले तीन वर्षों से सैकड़ों करोड़ रुपये का बजट जारी होता आ रहा है, लेकिन मंडल अफसरों के आलस के चलते प्रोजेक्ट गति नहीं पड़ पा रहा है। इस बार बजट में प्रोजेक्ट के लिए 910 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।
फिलहाल सिर्फ मोरटक्का में नर्मदा पुल, नई ओंकारेश्वर रोड स्टेशन बिल्डिंग और महू-पातालपानी ब्राडगेज लाइन का काम शुरू हुआ है। सबसे ज्यादा समय घाट सेक्शन में ब्रिज, टनल, पुलिया आदि बनाने में लगेगा। गत वर्ष रेलवे ने महू से बलवाड़ा के बीच सिर्फ एक टनल का टेंडर जारी किया है, जिसका काम भी शुरू नहीं हो पाया है। वर्ष 2021 में रतलाम मंडल द्वारा आरआइटीईएस (रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनामिक सर्विस लिमिटेड) से सर्वे करवाया गया, जो जून 2023 में पूरा हुआ।