सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंच गए विधायक जी, कहा – मलबे के नीचे दबे हैं कई लोग , सरकार कुछ नहीं कर रही..
भोपाल। हरदा से कांग्रेस विधायक आरके दोगने ने प्रतीकात्मक सुतली बम की माला पहनकर विधानसभा में प्रवेश करने का प्रयास किया है। सुरक्षा कर्मियों ने विधायक को रोका और माला उतारने को कहा जब विधायक ने माला उतार कर सुरक्षा कर्मियों को दे दी। उसके बाद ही उनको अंदर प्रवेश दिया गया। हरदा विधायक का कहना है कि हरदा में हुए फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद मलवा के नीचे कई लोग दबे हुए हैं। सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है।
हरदा विधायक आरके दोगने का कहना है कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले में सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही सभी पीड़ितों को मुआवजा मिलना चाहिए। विधायक ने कहा कि हरदा का मामला विधानसभा में उठाएंगे सरकार को इस पर ठोस कदम उठाना होगा और अगर बेगुनाहों को इंसाफ नहीं मिलेगा। तो जमीन पर उतरकर हम विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।