इंदौर: इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक के कर्मचारी की सड़क हादसा में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और बैंक से अपना काम खत्म कर दोस्तों के साथ जा रहा था, तभी ट्रक के साथ उसकी टक्कर हो गई थी।
पूरा मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र के देवास नाका चौराहे का है, जहां पर मृतक अवनीश अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था, तभी चौराहे पर तेजी से निकले ट्रक से उसकी टक्कर हो गई और वह जमीन पर गिर गया, जिसमें उसका सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सड़क हादसे की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अवनीश अपने माता पिता का इकलौता बेटा था, जो इंदौर में रहकर नौकरी कर रहा था, वही इस मामले में लसुड़िया थाना पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया है।