इंदौर: इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में आज खाद्य विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 स्थानों से घरेलू गैस सिलेंडर का जखीरा पकड़ा है, जिसमें 2 आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। यह आरोपी घरेलू सिलेंडर की गैस को कमर्शियल सिलेंडर में रिफिल करते थे, जिसपर सूचना के बाद आज यह कार्रवाई हुई है।
दरअसल, जिला प्रशासन लगातार अवैध रूप से संचालित होने वाले गैस सिलेंडर और पटाखों पर गोदाम पर भी कार्रवाई कर रहा है। इसी की तहत क्राइम ब्रांच को मुखबीर से सूचना मिली जिसके बाद खजराना के तंजीम नगर और खिजाराबाद स्थित अलग-अलग ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई, जहां से बड़ी मात्रा में घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए हैं।
कार्रवाई में सामने आया है कि पकड़ाए अख्तर और समद नामक दोनों आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों को कमर्शियल गैस सिलेंडर में भरकर बेचने का काम करते थे। वही रहवासी इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में गैस सिलेंडर का भंडारण एक बड़ी घटना को दावत दे रहा था। वही इस कार्रवाई में पुलिस को पैकेजिंग का समान और रिफिलिंग के इस्तेमाल में आने वाली तीन मशीन भी बरामद की है।