मध्यप्रदेश में डिंडोरी जिले के शहपुरा इलाके में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई है। काफी देर तक हुई ताबड़तोड़ ओलावृष्टि के बाद जहां गांव की सड़कें सफ़ेद नजर आई तो वहीं खेतों में खड़ी फसल बर्बाद होने की खबरें मिल रही है। विक्रमपुर कस्बे के आसपास आलू के आकार के ओले गिरने की खबरें मिल रही है। स्थानीय लोगों ने ओलावृष्टि की तस्वीरें अपने मोबाईल में कैद की है जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है।
ओलावृष्टि के बाद विक्रमपुर कस्बे के आसपास कई गांवों में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिल रहा है तो वहीं दलहन की फसलें चौपट होने से अन्नदाता संकट में नजर आ रहे हैं। ओलावृष्टि के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारीयों को प्रभावित इलाके में दौरा करने व फसलों के नुकसान का आंकलन करने के निर्देश जारी किए हैं।