‘सिर्फ घोषणा न करें… काम करके दिखाएं’, लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस विधायक का तंज
भोपाल। आज पीएम मोदी मध्य प्रदेश के झाबुआ दौरे पर हैं। झाबुआ पहुंच पीएम मोदी जनजातीय सम्मेलन में 3 राज्यों के लोगों को संबोधित किए। इस दौरान पीएम मोदी ने जनता को 7550 करोड़ रुपए की सौगात भी दी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह चुनावी दौरा है। वहीं पीएम मोदी के इस दौरे से पहले झाबुआ में नर्मदा का पानी पहुंचाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस के झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने तंज कसा है।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि झाबुआ को नर्मदा का पानी कब मिलेगा? डॉ विक्रांत भूरिया ने PM मोदी से मांग की। डॉ भूरिया ने कहा कि जब गुजरात को नर्मदा का पानी मिल सकता है तो झाबुआ को अभी तक नर्मदा का पानी क्यों नही मिला? वहीं कांग्रेस विधायक ने आगे कहा कि पीएम मोदी प्रचार और भाजपा के लिए आये हैं। सिर्फ घोषणा न करें… काम करके दिखाएं। राजनीति अपनी जगह लेकिन जनता के काम होने चाहिए। पीएम मोदी आदिवासियों की समस्याओं का निराकरण करें। नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है लेकिन झाबुआ को नहीं मिलता। झाबुआ को नर्मदा का पानी मिले।