जबलपुर। जबलपुर में एक पिता को बेटे को समझाना और गांव से बाहर जाकर नौकरी करने के लिए मना करना बेटे को इतना नागवार गुजरा की बेटे ने जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने के बाद युवक के शव को जंगली जानवर नोच कर खाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के 18 दिन बाद जंगल से युवक के शव को नर कंकाल के रूप में बरामद कर लिया और फॉरेंसिक जांच के लिए मेडिकल अस्पताल भेजते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। दरअसल तिलवारा थाना क्षेत्र के हिनोता झिरी परासिया गांव का रहने वाला 20 वर्षीय युवक धनसिंह उइके गांव से बाहर जाकर नौकरी करना चाहता था, लेकिन पिता ने इस पर आपत्ति जताई और घर में रहकर ही पढ़ाई लिखाई और काम करने के लिए कहा।
पिता की बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी की बेटे ने घर में पिता के द्वारा बनाई गई रस्सी से गांव से कुछ दूरी में लगे जंगल में जाकर फांसी लगाकर अपनी जिंदगी को समाप्त कर लिया। जब बीते 18 दिनों से परिजन बेटे की तलाश कर रहे थे तब इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि जंगल में पुलिस को किसी युवक का नर कंकाल मिला है। जानकारी लगते ही परिजन जंगल पहुंचे जहां उन्होंने नर कंकाल के पास मिली रस्सी गाड़ी की चाबी और कपड़े से उसकी पहचान की है।