जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में एक वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में शनिवार को 50 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पीड़ित बच्ची को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने आज देर शाम पत्रकारों से कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से थाने में पूछताछ की जा रही है। शुक्ला ने बताया कि बच्ची को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल जे जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर थी, फिर भी उसे बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा गहन जांच के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।