भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में पिछले दो दिन से घमासान मचा हुआ है। ऐसा इसलिए क्यों कि पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके हैं। दोनों नेता देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं और कहा जा रहा है कि आज ही दोनों भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के साथ करीब 10 विधायक और कई नेता भी भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि कांग्रेस नेताओं ने कमलनाथ के भाजपा में जाने की खबरों का खंडन किया है। वहीं, इस बीच महासचिव जयराम रमेश ने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जयराम रमेश से पूछा गया कि क्या कमलनाथ कांग्रेस छोड़ रहे हैं? तो उन्होंने मीडिया के सवाल जवाब देते हुए कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं’…” जयराम रमेश के इस बयान से स्पष्ट हो चुका है कि कमलनाथ की बात कांग्रेस आलाकमान से नहीं हुई है और वो अपना पूरा मन बना चुके हैं कि भाजपा में शामिल होंगे।
खबरों की मानें तो कमलनाथ अपने पूरे कुनबे के साथ भाजपा में शामिल होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 10 विधायक, दो महापौर (छिंदवाड़ा और मुरैना) और एक जिला पंचायत अध्यक्ष (छिंदवाड़ा) भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव से पहले इस बड़े झटके से कांग्रेस पार्टी कैसे उबर पाती है।