Bihar =
Location =bhorey=gopalganj.
Report =pradeep sharma =gopalganj.
गोपालगंज में आयोजित अति रुद्र महायज्ञ के दौरान स प्रसिद्ध बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने जा रहा है. इसको लेकर यज्ञ कमेटी ने बाकायदा नोटिस जारी किया है. इस कड़ी में यज्ञ का आज पांचवा दिन है. यज्ञ कमेटी के मुताबिक बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन 21 फरवरी को इस यज्ञ में होने वाला है.बता दें कि गोपालगंज जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर मठ पर हथुआ राजघराने के नेतृत्व में इस अति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
लेकिन इसी कड़ी में यज्ञ के आज पांचवे दिन अचानक शार्ट सर्किट से यज्ञ मंडप में ही आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. और चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. बाद में यज्ञ कमेटी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी. और आग पर काबू पाया गया. बरहाल इस आग लगी में किसी भी तरह के जान माल की क्षति नहीं हुई है.10 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ का आज पांचवा दिन है. जिसमें देश के कोने-कोने से प्रख़्यात आचार्य शामिल होने के लिए गोपालगंज आ रहे हैं. इस कड़ी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री 21 फरवरी को गोपालगंज के भोरे आ रहे हैं. वह एक दिन के लिए राम कथा करेंगे और 21 फरवरी को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार भी लगेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक गोपालगंज जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर कई पुलिस कंपनियों को तैनात किया गया है. 64 मजिस्ट्रेट 600 पुलिसकर्मी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं. वही यज्ञ कमेटी द्वारा एक भव्य पंडाल भी बनाया गया है। बाबा बागेश्वर के गोपालगंज में होने वाले कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ देश के गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा आयोजक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी न्योता दिया है.साथ ही 18 फरवरी को रामदेव, रविशंकर और 19 फरवरी को अनिरुद्धाचार्य जी वृन्दावन से इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं.