पटना में आज सुबह न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज दिनभर पटना में धूप खिलेगी और मौसम साफ रहेगा. हालांकि कल यानी कि मंगलवार से यहां मौसम बदलने की संभावना है. मंगलवार को पटना शहर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार (दोपहर या शाम के बाद) को पटना में बादल रहेंगे, इसके अगले दिन यहां आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. बुधवार को यहां फिर से आंधी के साथ बारिश होगी, जबकि बुधवार को बादल छाए रहेंगे. बारिश के बाद यहां अगले 2 दिनों तक कोहरा या धुंध छाई रह सकती है.
तापमान में गिरावट होने के आसार
मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना की मानें तो बारिश होने के बाद पटना के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. मंगलवार 20 फरवरी को यहां का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. बारिश के बाद इसके घटकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. दूसरी तरफ अधिकतम तापमान में भी बारिश के बाद 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है.
पटना का साप्ताहिक तापमान क्या रहेगा?
मंगलवार 20 फरवरी को पटना का तापमान – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बुधवार 21 फरवरी को पटना का तापमान – न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
गुरुवार 22 फरवरी को पटना का तापमान – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
शुक्रवार 23 फरवरी को पटना का तापमान – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है..
शनिवार 24 फरवरी को पटना का तापमान- न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
रविवार 25 फरवरी को पटना का तापमान – न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
बिहार के अलग-अलग जिलों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान क्या रहेगा?
बिहार के बेगूसराय, शेखपुरा और खगड़िया में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं जबकि नवादा में 13 डिग्री सेल्सियस, अररिया में 14 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 15 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.