चंपई सोरेन सरकार झारखंड की जनता को एक और बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। दरअसल, राजधानी रांची में एक और मेडिकल कॉलेज कांके प्रखंड स्थित नगड़ी में खुलेगा। जल्द ही इस मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा।
लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है शिलान्यास
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन हस्तांतरित किए जाने के बाद इसका शिलान्यास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की कोशिश लोकसभा चुनाव से पहले इस मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की है। रांची में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर चालू वित्तीय वर्ष में ही बजट प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में भी इस कॉलेज के लिए राशि का प्रावधान किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले सीएम चंपई ने गिरिडीह में जरूरतमंद परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया। सीएम ने जिले के 17,860, बोकारो के 8,973 एवं धनबाद के 8,608 जरूरतमंद परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित ‘अबुआ आवास योजना’ के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में अपने सम्बोधन में कहा कि यह झारखंड वासियों के लिए विडंबना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के सोच और किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है।