नहीं थम रहा पटवारी भर्ती घोटाले का मामला! आक्रोशित अभ्यर्थियों ने निकाला कैंडल मार्च, सरकार और प्रशासन को दी ये चेतावनी
इंदौर। मध्य प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भर्ती को रद्द करने और जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर प्रदेश भर के आक्रोशित अभ्यर्थियों ने सोमवार रात को जिला मुख्यालय में कैंडल मार्च निकाला। पटवारी भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश भर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पटवारी उम्मीदवारों ने कैंडल मार्च निकाला है।
वहीं इस कैंडल मार्च के दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार और प्रशासन को मांगे पूरी नहीं होने पर भोपाल में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है। जिसमें कल यानी 28 फरवरी को 13 लाख अभ्यर्थियों प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पटवरी भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले के खिलाफ अभ्यर्थियों द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिसमें वे कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।