इंदौर। जापानी बुखार के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग 27 फरवरी यानी आज से बच्चों को जापानी बुखार का टीका लगाने जा रही है। इससे बच्चों को जानलेवा इन्सेफेलाइटिस से मुक्ति मिलेगी। इस अभियान में 1 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। खतरनाक जापानी बुखार के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बैठक में फैसला लेते हुए टीकाकरण अभियान के लिए जिला टास्क फोर्स का गठन किया गया।
बता दें कि बदलते मौसम के कारण इन दिनों जापानी बुखार तेजी से फैल रहा है। जो छोटे बच्चों को ज्याद प्रभावित कर रहा है।जिसे देखत हुए स्वास्थ्य विभाग ने आज जापानी बुखार की वैक्सीन लगाने का फैसला किया। इस जापानी बुखार की वैक्सीन इंदौर सहित मध्यप्रदेश के चार जिलों में टीका लगेगा। इस टीकारण की शुरूआत पीसी सेठी अस्पताल से होगी। जिसमें 1 से 15 की आयु वर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाएगा।