भोपाल। सोमवार को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के सभी सदस्य सपत्नीक अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम का दर्शन करने जा रहे हैं। वे भोपाल के राजा भोज एयर पोर्ट से विशेष विमान से रवाना होंगे। सदस्य भोपाल एयरपोर्ट रवाना हो गए। इस दौरान बस में सीएम डॉ मोहन यादव ने जय श्री महाकाल और जय श्री राम के नारे लगाए। जयकारे रास्ते भर गूंजते रहे।
अयोध्या रवाना होने से पहले मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए विशेष है। हम सबका सौभाग्य है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और आज हमें अयोध्या धाम जाकर भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।
दोपहर 1.45 बजे एयरपोर्ट भोपाल से एयरपोर्ट अयोध्या (उप्र.) पहुंचेगे मंत्रि परिषद के सदस्य। इसके बाद करेंगे श्रीराम लला के दर्शन। केबिनेट के सभी सदस्य शाम 06.25 बजे एयरपोर्ट अयोध्या से एयरपोर्ट भोपाल के लिए रवाना होंगे ।