झाबुआ। लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सोशल मीडिया पर भ्रामक, असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट की तो कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस द्वारा व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर निगाहें रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की उत्तेजना युक्त भ्रामक अथवा असत्य जानकारी पोस्ट करता है या पोस्ट को शेयर करता है तो संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल ने अपील करते हुए बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की उत्तेजना युक्त भ्रामक असत्य एवं भड़काऊ पोस्ट को प्रसारित ना किया जाए। किसी भी व्यक्ति की छवि को धूमिल करने वाली पोस्ट को प्रसारित न करें। किसी भी प्रकार की सूचना एवं समाचार की आधिकारिक पुष्टि किए बिना विश्वास ना करें, अफवाहों को प्रसारित ना किया जाए।
व्हाट्सएप ग्रुप के सभी एडमिन से भी अपेक्षा की गई है कि वे अपने ग्रुप में किसी भी तरह की अफवाहे प्रसारित ना होने दें। कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में झाबुआ पुलिस का सहयोग करें। सोशल मिडीया की सभी गतिविधियों पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तीजनक एवं भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।