नर्सिंग स्टूडेंट्स के सब्र का बांध टूटा, सड़क पर उतरे सैंकड़ों छात्राओं ने किया विरोध, जानें क्या है मामला
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में पिछले तीन साल से परिक्षाओं का इंतजार कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स का सब्र का बांध टूट गया है। आज ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर शासकीय नर्सिंग महाविधालय की सैंकड़ों नर्सिंग स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आई है। प्रदर्शनकारी स्टूडेंट्स 3 साल से नर्सिंग परीक्षा नहीं होने और नर्सिंग घोटाले का विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन का नेतृत्व मध्य प्रदेश नर्सिंग एसोसिशन कर रही है।
एयोसिशन का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की लापरवाही और नर्सिंग घोटाले की वजह से मध्यप्रदेश के लाखों नर्सिंग स्टूडेंट्स का भविष्य अंधकारमय में है। स्टूडेंट्स ने साल 2020 में नर्सिंग में एडमिशन लिया था लेकिन मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल और मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से पिछले तीन साल से सभी स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर में ही हैं।
वहीं नर्सिंग छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं और मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्हें गलत कदम उठाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में अगर कोई भी छात्र आत्मघाती कदम उठाता है तो इसके लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।