इंदौर। मैं 22 साल बाद नगर निगम में आया हूं और आप मुझसे यहां शव वाहन का उद्घाटन करवा रहे हैं। यह बात प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और इंदौर के पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को कही। वह शहर में विभिन्न सेवाओं का शुभारंभ करने के लिए यहां आए थे। इस समय उन्होंने मजाकिया लहजे में यह बात कही।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश में शहर में किए जा रहे विकास कार्यो की श्रृंखला में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में नगर निगम परिसर में विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण तथा नवीन स्वच्छता वाहन, चलित रसोई वाहन एवं मोक्ष रथ सुविधा का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय के अलावा जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला मौजूद थे। इससे पहले वह नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर कक्ष में पहुंचे। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही महिला दिवस पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान मजाकिया लहजे विजयवर्गीय की बात ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उस समय उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि इंदौर से कोई महिला चुनाव लड़े, तो शंकर लालवानी का टिकट कट सकता है।