मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. मानहानि केस में सुनवाई करते हुए जज महेंद्र सैनी ने माना कि केस चलाने योग्य नही है, उन्होंने दिग्विजय सिंह को दोषमुक्त कर दिया. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता और एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि केस दायर किया था. दिग्विजय सिंह ने बयान दिया था कि एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं, वह भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं.
वहीं ग्वालियर की एमपी एमएलए कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा, मुझे इतना मालूम है कि एक मामले में दोषमुक्त किया गया है, जिसमें आरएसएस ने मेरे खिलाफ मानहानि का दावा किया था. अभी 6 केस चल रहे थे अब 5 रह गए हैं. इसमें से एक केस बाबा रामदेव ने किया हुआ है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये जितने भी मेरे खिलाफ केस हैं, इसलिए किए गए हैं क्योंकि मैं सच बोलता हूं तो लोगों को चुभता है. लेकिन अंत में सही बात सामने आती है. अब जैसे बाबा रामदेव को मैने 2011 में कहा था ये ठग हैं. अब तो सुप्रीम कोर्ट भी रामदेव को ठग कह रहा है. लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम तो कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता हैं, जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे. वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बीच गोविंद सिंह का नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर दिग्विजय सिंह ने कहा, उनके पुराने मित्र हैं, इसमें क्या बात है, हमसे भी कई लोग मिलते हैं.
नरोत्तम मिश्रा के लड़के के रिसॉर्ट पर सीजीएसटी की कार्रवाई को लेकर सवाल पूछे जाने पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा के यहां छापा पड़ा और डेढ़ करोड़ मिले, ये तो बड़ी तौहीन की बात है, यहां से तो सैकड़ों करोड़ मिलने चाहिए थे.
इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की लिस्ट पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे नहीं मालूम की उम्मीदवारों का ऐलान कब होगा. लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों के प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा कि कोई पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान धीरे-धीरे ही करती है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अशोक सिंह के राज्यसभा जाने के बाद ग्वालियर से कोई मजबूत प्रत्याशी कांग्रेस से आएगा. बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में जो समझौता हुआ था, वह इतने दिन चल गया यही गनीमत है.