बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र में व्यापारी पिता पुत्र के साथ मारपीट के बाद आक्रोशित हुए व्यापारी पहुंचे थाना मारपीट करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग। जय हिंद टॉकीज के समीप व्यापारी पीयूष पिता प्रकाश मंगलानी व प्रकाश मंगलानी के साथ अफरोज, तौसीफ समिति एक अन्य ने मारपीट की है।
थोक व्यापारी सुरेश बागरेचा के साथ भी धक्का मुक्की की है। व्यापारियों के साथ हुई मारपीट के विरोध में व्यापारियों ने जय हिंद टाकीज चौक से लेकर सुभाष चौक के बीच अपनी अपनी दुकानों को बंद करके मारपीट का विरोध किया है।