राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में अल सुबह पांच बजे एक मकान में भीषण आग लग गई. यह चार मंजिल की एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग भी है. आगजनी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भेजी गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. रेस्क्यू टीमों ने पांच घायलों को हेडगियर अस्पताल में भर्ती करवाया है. उनका वहां इलाज जारी है.
घटना शास्त्री नगर की गली नंबर-13 के हाउस नंबर-65 की है. पुलिस को पांच बचे सूचना मिली कि यहां चार मंजिला मकान में भीषण आग लग गई है. मौके पर पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. लेकिन संकरी गली होने के कारण उन्हें अंदर आने में काफी दिक्कत हुई. जैसे-तैसे करके फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मकान तक पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
फिर रेस्क्यू टीमें मकान के अंदर गईं. वहां से तीन पुरुष, चार महिलाओं और दो बच्चों रेस्क्यू किया गया. सभी को इलाज के लिए हेडगियर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वहां चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, पांच लोगों का इलाज अभी जारी है. मृतकों की पहचान 30 साल के मनोज, 28 साल की सुमन के रूप में हुई. जबकि, दो छोटे बच्चे भी आगजनी की घटना में मारे गए.
आग कैसे लगी, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, आग ग्राउंड फ्लोर की पार्किंग में लगी थी. जिसके बाद देखते ही देखते यह चौथी मंजिल तक फैल गई. किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिल पाया. हर तरफ धू-धू कर धुंआ उठ रहा था. आस-पास के लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी. जिसके बाद वे लोग रेस्क्यू के लिए पहुंचे.